उत्तराखंड
मिसालः डबल MA-LLB पास रेखा बनी उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर, इसलिए थामा स्टेरिंग…
उत्तराखंड की एक बेटी ने ऐसा काम किया है कि देशभर में उसकी वाहवाही हो रही है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा निवासी रेखा लोहनी पांडे हालातों से हारी नहीं उन्होंने पति की तबियत बिगड़ने के बाद हिम्मत से काम लिया और टैक्सी का स्टेयरिंग थाम खुद टैक्सी ड्राइवर बन गई। डबल एमए , एलएलबी पास इस बेटी के हौसलों की हर कोई सराहना कर रहा है। उन्होंने इससे ये भी सिद्ध कर दिया है। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि सोच छोटी और बड़ी होती है।
मिली जानकारी के अनुसार रेखा लोहनी पांडे उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली हैं। उनकी ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में है। वह पिछले दो महीने से रानीखेत से हल्द्वानी के बीच टैक्सी चला रही हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने टैक्सी का स्टीयरिंग थामा है। वह उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर हैं। रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस करती है। रेखा के पति फौज से रिटायर हो चुके हैं। उनका नाम मुकेश चंद्र पांडे है। पति की सेहत खराब होने के बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।
दरअसल, पहले टैक्सी उनके पति चलाते थे। फौज से रिटायर होने के बाद उन्होंने ट्रैवल का काम शुरू किया था। लेकिन, अचानक पति की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। पहले पहल उन्होंने इसके लिए ड्राइवर भी रखा। यह और बात है कि यह नुकसान का सौदा साबित होने लगा। फिर रेखा ने तय किया कि वह खुद ही मैदान में उतरेंगी तो शायद काम बन पाएगा। यही सोचकर उन्होंने टैक्सी चलानी शुरू की। शुरू में उनके लिए थोड़ी मुश्किल हुई। कुछ करीबियों ने फब्तियां भी कसीं। लेकिन, रेखा ने उन्हें नजरअंदाज किया।
रेखा की पहली प्राथमिकता उनका परिवार रहा। वह तीन बेटियों की मां हैं। रेखा सुबह 8 बजे से रानीखेत और फिर दिन में हल्द्वानी की सड़कों पर टैक्सी के लिये सवारी ढूंढती है, कभी तेज़ धूप तो कभी जोरदार बारिश के बीच टैक्सी चलाकर परिवार के लिए खर्च का इंतजाम करना आसान काम नहीं है। यही नही इसके साथ साथ घर का पूरा काम काज और बीमार पति की सेवा करना भी उनकी दिनचर्या में शामिल है। बताया जाता है कि रेखा ने ये काम मजबूरी में नहीं बल्कि एक मिसाल पेश करते हुए शुरू किया है। वरना वो चाहती तो नौकरी कर सकती थी। लेकिन आज वह महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें