उत्तराखंड
बैंगलोर में विमान दुर्घटना, उत्तराखंड के लाल ने अपनी जान देकर बचाई सेकड़ो जिंदगियां
हिंदुस्तान ऐरोटेक्निक लिमिटेड हवाई अड्डे पर वायुसेना के एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज 2000 HAL एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दोनों पायलट की मिर्त्यु हो गई।यह घटना सुक्रवार 10 बजकर 30 मिनट पे हुई।
देश ने स्क्वार्डन लीडर सिद्धार्थ नेगी ओर समीर अबरोल नाम के दो जाबांज को खो दिया ।समीर अबरोल गाजियाबाद के रहने वाले है जबकि सिद्धार्थ नेगी देहरादून के रहने वाले है ।सिद्धार्थ नेगी को जून 2009 में कमीसन किया गया था जबकि समीर अबरोल को 2008 में।बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का परिवार देहरादून में ही पंडितवाड़ी में रहता है। उनके पिता बलबीर सिंह नेगी ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनका एक बेटा सिद्धार्थ नेगी और एक बेटी है।
सिद्धार्थ की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। बेटे के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से ही परिवार में मातम छाया हुआ है।
वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि विमान आबादी वाले इलाकों में भी गिर सकता था जिससे बहुत बहुत अधिक नुकसान होने की संभावना थी लेकिन दोनों पायलटों की सूझबूझ से वह विमान को एयरपोर्ट के अंदर ले आये और आखिर में अपनी ही जान कुर्बान करनी पड़ी।दुर्घटना के समय दोनों पायलट विमान से बाहर आ गए थे एक कि मिर्त्यु विमान के मलबे गिरने से व दूसरे पायलेट ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू कर दिया लेकिन दोनों पायलटों को बचाया नहीं जा सका. रक्षा विभाग से इस घटना के जांच के आदेश दे दिये गए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अगस्त माह के अंत तक पेश करें कुम्भ 2027 की सम्पूर्ण कार्ययोजनाः मुख्य सचिव
डॉक्टर नदारद; एएनएम, एलटी, नर्स की भूतिया एंट्री मिली, दवाईंया आधी, सफाई सुरक्षा राम भरोसे
न्यूरो-ऑन्कोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय सीएमई ब्रेन ट्यूमर उपचार में नवीनतम प्रगति से रूबरू हुए चिकित्सक
आज फिर एक लाचार परिवार की लग गई नैया पार 3 बच्चों का छात्रवास में दाखिला
चमोली में बड़ा सड़क हादसा: सेना की बस पलटी, 31 जवान सवार

You must be logged in to post a comment Login