उत्तराखंड
LPG Gas: 120 रुपए तक सस्ता हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर, कीमतों में ऐसे मिलेगी राहत, जानें…
महंगी रसोई गैस और बेतहाशा बढ़ते सीएनजी (CNG) के दाम को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि अब नेचुरल गैस फॅारमुले के बाद आपको एलपीजी गैस सिलेंडर पर 120 रुपए तक कम चुकाने होंगे । वहीं प्रदेश में दून सहित तमाम शहरों में सीएनजी की कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है। सीएनजी गैस में 6 रुपये की कटौती की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार के नए फॉर्मूले से रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 120 रुपये तक कमी आ सकती है। मोदी सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों पर एक कैप लगा दिया है। इसका मतलब है कि तय किए गए मूल्य से ज्यादा कीमत पर नेचुरल गैस को नहीं खरीदा जाएगा। इस कैप की वजह से नेचुरल गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) तक नीचे आ जाएगी। जिससे गैस के दामों में कमी आ सकती है।
वहीं बताया जा रहा है कि अभी कुछ शहरों में रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम करीब 1,200 रुपये है तो इसका 10 फीसदी 120 रुपये होगा। यानी आने वाले समय में रसोई गैस 120 रुपये प्रति सिलेंडर तक सस्ती हो सकती है। वहीं अब सीएनजी गैस ग्राहकों को 92 रुपये प्रति किग्रा के मूल्य पर मिलेगी। इस वर्ष दूसरी बार सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है। इससे पहले जनवरी में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
