उत्तराखंड
Utttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! दो और कोरोना पॉजिटिव, स्कोर पहुंचा 82
UT- आज शाम को 7:00 बजे जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल के दो और मरीज भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
यह दोनों गुरुग्राम हरियाणा से लौटे थे और इनका सैंपल टेस्टिंग के लिए हल्द्वानी स्थित लैब में भेजा गया था। इनमें एक 11 वर्षीय लड़की और एक 24 वर्षीय युवक शामिल है।

इससे पहले पौड़ी निवासी युवक का सैंपल भी एम्स ऋषिकेश की लैब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह 23 वर्षीय युवक भी गुरुग्राम हरियाणा से लौटा था।
इस युवक को पहले कोटद्वार बेस अस्पताल में भेजा गया था। जहां से इसका सैंपल एम्स ऋषिकेश में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था।
गौरतलब है कि आज सुबह भी एक युवक का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। यह युवक देहरादून के रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी का निवासी है।
देहरादून निवासी युवक की मां भी कोरोना से संक्रमित थी। यह महिला अपना पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गई थी, जहां से लौटने पर देहरादून में इनका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकला था।
गौरतलब है कि आज उत्तराखंड में चार लोगों के सैंपल अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से दो नैनीताल, एक पौड़ी और एक देहरादून से शामिल हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 82 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
