उत्तराखंड
Uttarakhand News: धामी कैबिनेट की इस दिन होगी महत्वपूर्ण बैठक, हो सकते है ये बड़े फैसले…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द ही कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते है। ये बैठक आगामी 18 मई को होने वाली है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अगली कैबिनेट बैठक 18 मई को होगी। ये बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ‘सभागार’ में शाम 4 बजे होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में ड्राप आउट (पढ़ाई बीच में छोडऩे) की समस्या को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ड्राप आउट के कारणों का विस्तृत अध्ययन कर इसे रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना का प्रस्ताव अगली कैबिनेट में रखा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें