उत्तराखंड
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में समूह-ग के बंपर पदों पर निकलने वाली भर्ती, कर लें तैयारी, जानें डिटेल्स…
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जल्द ही समूह-ग के पदों पर भर्ती निकलने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समूह ग के करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने विज्ञप्ति जारी होने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस महीने विभिन्न पदों पर भर्ती निकलनी है। बताया जा रहा है कि इस माह के अंतिम सप्ताह में पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक के 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही मानचित्रकार-प्रारूपकार के 60 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी होने वाला है। विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि आयोग के 12 से ज्यादा भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) वर्तमान में शासन के पास लंबित हैं। ऐसे में आने वाले समय में बंपर भर्तियों की उम्मीद जताई जा रही है। युवा भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर लें। माना जा रहा है जल्द ही नई भर्ती निकल सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
