उत्तराखंड
उत्तराखंड में IPS-PCS अधिकारियों के तबादले, बदले गए इस जिले के SSP, देखें लिस्ट…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने पुलिस विभाग में चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसकी लिस्ट जारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 2 आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि दो पीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को अल्मोड़ा का नया एसएसपी बनाया गया है। इससे पहले रचिता जुयाल अल्मोड़ा में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। रचिता जुयाल के प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण अब ये जिम्मेदारी राजगुरु को सौंपी गई है।
वहीं अजय गणपति को एसपी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है। अजय गणपति हरिद्वार में तैनात एसपी आईपीएस रेखा यादव के पति हैं। अजय गणपति का हाल ही में उत्तराखंड कैडर हुआ है। जिसके बाद उन्हें एसपी रेलवे बनाया गया है।
वहीं बताया जा रहा है कि उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे विमल कुमार आचार्य को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इनसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय में तैनात उत्तम सिंह नेगी को उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
