टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली में लघु सिंचाई विभाग ने इन कार्यों की निकाली निविदा, जल्द करें आवेदन…
Tehri News: ठेकेदारों के लिए खुशखबरी है। टिहरी के घनसाली लघु सिंचाई विभाग में कई कार्यों के लिए निविदा जारी की गई है। बताया जा रहा है कि कार्यालय सहायक अभियन्ता , लघु सिंचाई उपखण्ड घनसाली द्वारा राज्यपाल की ओर से अधोहस्ताक्षरी मोहरबन्द निविदायें निकाली गई है।
निविदा के अनुसार विभाग ने चैकडैम निर्माण सहित कई कार्यों के लिए मोहरबन्द निविदायें दिनांक 25.05.2023 के अपरान्ह 1:00 बजे तक आमन्त्रित की है। ये निविदाएं ई. एवं उच्चतर इच्छुक श्रेणी में 2% धरोहर राशि के साथ निकाली गई है। ठेकेदार निविदा प्रपत्र दिनांक 08.05.2023 से 24.05.2023 को प्रातः 11:00 बजे से साय : 4:00 बजे तक निर्धारित मूल्य देकर लघुसिंचाई उपखण्ड , घनसाली से प्राप्त कर सकते हैं ।
ये प्रपत्र दिनांक : 25.05.2023 को उपखण्ड कार्यालय घनसाली में अपरान्ह 1:00 बजे तक जमा कराये जायेंगे । जिसके बाद उसी दिन सायं 2:00 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष अधोहस्ताक्षरी अथवा अधिकृत अधिकारी / समिति द्वारा खोली जायेगी । निविदा से सम्बन्धित शर्तों का अवलोकन किसी भी कार्यालाय दिवस में कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर अवलोकित की जा सकती हैं । अधिक जानकारी के लिए ठेकेदार विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
इन कार्यों के लिए निकली निविदा
- सा.सि.यो. चैकडैम निर्माण इन्द्रोला से पडागली प्रथतना तोक पडागली (नवार्ड ) विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000.00 रुपए है। ये कार्य ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा . सियो इन्द्रोला से पडागली द्वितीय ( नवार्ड ) विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा.सि.यो. कर्यादा प्रथम ( नवार्ड ) निर्माण विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 14000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा . सि.यो. मत्थीसेरा से नैल ( नवार्ड ) निर्माण विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 14000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा . सि.यो. संगडिया तोकगौजियाणा (नर्वाड ) विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 13500.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा.सि.यो. सोलर पम्प प्रथम भाग अखोडी ( नर्वाड) विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000,00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा.सि.यो. सिंगरोली तोकस्याल कुन्ड प्रथम भाग ( नर्वाड )निर्माण विकासखंड भिंलगना में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000,00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा.सि.यो. चैकडैम निर्माण गेवालीपाव ( नर्वाड ) विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 17000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- सा . सि.यो. चैकडम निर्माण काण्डाई तोकस्वाडी ( नर्वाड ) विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 17000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- चैकडम निर्माण एवं विस्तारिकरण सेमा न विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- टैंक एवं पाईप निर्माण पिपोला विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- टैंक एवं पाईप निर्माण घोगस विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 11000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- टैंक एवं पाईप निर्माण गेवलीपाव विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 16000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
- टैंक एवं पाईप निर्माण बिसातली विकासखंड जाखणीधार में किया जाएगा। जिसकी धरोहर धनराशि 2% के अनुसार 9000.00 रुपए है। ये कार्य भी ई. एवं उच्चतर श्रेणी में होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें