उत्तराखंड
Uttarakhand News: BJP आलाकमान ने पूर्व CM त्रिवेंद्र सहित इन मंत्रियों को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, जानें…
उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। भाजपा ने एक माह तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की है। इसके अलावा प्रदेश को दो क्लस्टर मे बांटते हुए कार्यक्रम प्रभारी भी घोषित कर दिये है। वहीं दूसरी ओर भाजपा आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी सौंपी है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह यहां जनसंपर्क करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड में घर घर संपर्क के लिए मिस्ड कॉल नंबर और अभियान के लिए दो क्लस्टर में बांटे है। इसके लिए केंद्र ने कुमायूँ मंडल के लिए अभियान प्रभारी अश्विनी त्यागी एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा एवं गढ़वाल मंडल के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री गुजरात नितिन पटेल व सांसद विपिन ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है । उनके सहयोग के लिए कुमायूँ से पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट एवं गढ़वाल से अनिल गोयल को नियुक्त किया गया है ।
वहीं पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों आजमगढ़, बलिया, बांसगांव, सलेमपुर और देवरिया में जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 2 जून को देहरादून से हवाई मार्ग से दोपहर में बनारस पहुंचेंगे। वहां से कार से सबसे पहले आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान के तहत वह घर-घर जाकर भी संपर्क करेंगे।
गौरतलब है कि देश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। इसके लिए करीब एक साल से भी कम का समय रह गया है। इसको देखते हुए ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से देश की सभी लोकसभा सीटों पर महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के लिए पार्टी ने अपने प्रमुख नेताओं और वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
