उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, धारचूला और गुंजी में भूस्खलन के कारण करीब 300 लोग फंसे
देहरादून : बुधवार को तेज बारिश के बाद अब गुरुवार और शुक्रवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने दो जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दो जून को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरजना के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज झोंके दार हवाएं (30-40) चलने की संभावनाएं हैं।
मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बौछारें के आसार हैं। साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सतर्कता के साथ यात्रा करने का सुझाव दिया गया है। उधर पिथौरागढ़ के बाहरी इलाके में धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास लिपुलेख-तवाघाट मोटरमार्ग भूस्खलन के कारण 100 मीटर बह गया है। धारचूला और गुंजी में करीब 300 लोग फंसे हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
