देहरादून
Uttarakhand News: ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अब नहीं होगा आसान, ऐसे देना होगा टेस्ट…
Uttarakhand News: अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आपके लिए जरूरी खबर है। देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम बदल गए है। अब देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आसान नहीं होगा। अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले कंप्यूटर के सामने टेस्ट देना होगा। साथ हीं गाड़ी भी चलाकर दिखानी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इस ऑनलाइन टेस्ट में 15 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से 9 सवाल का उत्तर देना होगा और हर टेस्ट के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा।
गौरतलब है कि पहले मेडिकल और तमाम आसान प्रक्रिया के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बन जाया करता था लेकिन अब पहले टेस्ट देने होंगे फि लाइसेंस मिलेगा। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के 30 दिन बाद आप परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आपको देहरादून के प्रेमनगर झाझरा में गाड़ी चलाकर दिखाना होगा।
ऐसे करना होगा अप्लाई
- पहले परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर सारथी वाले ऑप्शन में जाकर लॉगिन करें।
- फिर वहां मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों के साथ फीस जमा करके आवेदन करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर स्लॉट आ जाएगा, जिसमें आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की तारीख मिल जाएगी।
- उस दिन आप संभागीय परिवहन कार्यालय में आकर ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं, जिसमें आपको कम से कम 60 फीसदी मार्क्स लाने अनिवार्य होगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें