उत्तराखंड
NEET UG Result: उत्तराखंड की टॉपर बनी कारगी निवासी शगुन, 12वीं में भी रही थी अव्वल…
देहरादून : NEET UG 2023 Result में उत्तराखंड की टॉपर बनी देहरादून की शगुन गहलोत ने पहली बार में ही परीक्षा देकर सफलता हासिल की है। शगुन ने नीट में 720 में से 700 अंक प्राप्त कर देश भर में 320वीं रैंक हासिल की है। शगुन का परिवार मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर के पास का रहने वाला है। उन्होंने इसी साल एसजीआरआर पटेलनगर से बारहवीं की है। 12वीं में उनके 98.2 प्रतिशत अंक थे। शगुन पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की स्टेट टॉपर भी रह चुकी हैं।
शगुन के पिता डाॅ. मनोज गहलोत गुरुराम राय विवि में प्रोफेसर हैं, और मां रेणु बिजनौर में सरकारी शिक्षिका हैं। शगुन ने बताया कि फरवरी में वे करीब एक सप्ताह बेहद बीमार रहीं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। शगुन ने बताया कि परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, लेकिन मेरा सपना डॉक्टर बनने का है। शगुन ने कहा कि दादा-दादी, मम्मी-पापा और छोटी बहन ने बहुत सपोर्ट किया है। सभी लोग मेरी प्रेरणा हैं। शगुन ने बताया कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारी पर शोध करना चाहती हैं ताकि इस बीमारी से जूझ रहे करोड़ों लोग की मदद कर सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें