देश
रास्ता भटककर पाकिस्तान चली गई फ्लाइट के साथ क्या हुआ? इंडिगो ने दिया अपडेट
अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण रास्ता भटककर पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई थी। यह करीब 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस जाने से पहले यह विमान गुजरांवाला तक पहुंच गया था। फ्लाइट रडार के मुताबिक 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया।
इस बीच इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट रास्ता भटकने के बाद सुरक्षित अहमदाबाद में उतर गई थी। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि अमृतसर से अहमदाबाद आ रही फ्लाइट संख्या 6E-645 खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुस गई। यह रास्ता भटककर अटारी सीमा से पाकिस्तान में घुसी। इस दौरान पाकिस्तान की एजेंसियां टेलिफोन के जरिए लगातार अमृतसर एटीसी के संपर्क में रहीं।
विमान का क्रू भी लगातार पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में रहा और रास्ता भटकने के बाद विमान सुरक्षित अहमदाबाद में उतर गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के डेटा के मुताबिक विमान 7.45 बजे अमृतसर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही रास्ता भटक गया था। इसने गुजरांवाला तक उड़ान भरी और लाहौर के आसपास वाइड लूप बनाया। फिर यह पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब सिटी के करीब भारतीय एयरस्पेस में आ गया। रेकॉर्ड्स के मुताबिक इतना लंबा चक्कर लगाने के बावजूद फ्लाइट समय से पहले ही अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
