उत्तराखंड
डोईवाला : हिंदू युवक के आनलाइन मतांतरण में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
देहरादून : डोईवाला में आनलाइन मतांतरण मामले में युवक के पिता कृष्ण कुमार बिजल्वाण की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती नौ जून को डोईवाला के बुल्लावाला स्थित गढ़वाली कालोनी में एक हिंदू युवक के आनलाइन मतांतरण कराने का मामला सामने आया था। ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाला युवक पिछले चार वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है उसने कमरे में दीवारों पर भी कुरान की आयतें लिखी हैं।
विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट की थी। पिता ने कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल और लैपटाप को जांच के लिए भेज दिया था। तो वहीं युवक का मनोचिकित्सक की देखरेख में हिमालयन हास्पिटल में इलाज कराया जा रहा है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
