उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड BJP का बड़ा फैसला, 30 जून तक स्थागित की रैलियां, जानें कारण…
उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। पार्टी ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैलियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 27 जून से 30 जून के बीच प्रदेश की चार लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली विशाल रैलियों को स्थगित कर दिया है। ये फैसला खराब मौसम के चलते लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग के द्वारा आगामी 30 जून तक का बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के चल रहे महा जनसंपर्क अभियान को स्थागित करने का फैसला लिया है। जिसके तहत अब 27 जून से 30 जून के बीच प्रदेश की चार लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली विशाल रैलियों को स्थगित किया गया है। लेकिन हरिद्वार लोकसभा में होने वाली रैली 28 जून को रुड़की में अभी प्रस्तावित है अन्य जगह पर होने वाली रैलियों को मौसम सामान्य होने पर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं। केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी महा जनसंपर्क अभियान के तहत तमाम सम्मेलन आयोजित हो रहे है। यह अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। लेकिन खराब मौसम के चलते इसे फिरहाल स्थगित किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
