उत्तराखंड
AAP ने UCC पर BJP को दिया समर्थन, कैबिनेट मंत्री ने कर दी तारीफ़…
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता पर पूरे भारत में चर्चाएं चल रही हैं। कांग्रेस ने इस कानून को मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला करार दिया है तो अन्य कई पार्टियां भी आंदोलन करने को आतुर हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने इस क़ानून को जैसे ही अपना समर्थन दिया है वैसे ही कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मुद्दे पर सैद्धांतिक रूप से सशक्त समर्थन दिया है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि इसे लागू करने से पहले बड़े स्तर पर लोगों से बातचीत होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बीते दिनों कहा कि देश में समान नागरिक संहिता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है।
यूसीसी पर आप के समर्थन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आम आदमी पार्टी के इस बयान का स्वागत किया और उन्होंने आम आदमी पार्टी की तारीफ भी कर डाली उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार कोई अच्छा काम किया है। साथ ही कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां पर यह कानून लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
