उत्तराखंड
बड़ा झटकाः अब टू-व्हीलर वाहन खरीदना पड़ेगा भारी, हुआ ये बड़ा बदलाव…
भारत की दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने आज यानी 3 जुलाई से मोटरसाइकिल और स्कूटर के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने अपने खास मॉडल्स के दामों में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट बढ़ने और कामर्शियल जरूरतों को पूरा करने के लिए कीमतों में लगभग 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की खरीद पर एक्स शोरूम कीमत में 2 फीसदी का इजाफा ग्राहकों को देना होगा। कंपनी का कहना है कि ये बढ़त काफी कम की गई है और बदलाव के कारण लगातार आ रहे आर्थिक भार को कम करने का प्रयास है। बताया जा रहा है कि बीएस 6 स्टेज 2 यानि ओबीडी 2 के मानकों के हिसाब से 1 अप्रैल 2023 के बाद बनाई गई सभी बाइक्स और स्कूटर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके चलते कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा की कीमत भी बढ़ा दी थी। इसके पीछे कंपनी ने फेम 2 सब्सिडी के कम हो जाने का कारण बताया था। हालांकि इस दौरान लगभग सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए थे। वहीं विदा वी1 प्रो की कीमतों में कंपनी ने करीब 6 हजार रुपये की बढ़त की थी। इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ने के बाद इनकी सेल में भी कुछ कमी देखने को मिली थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
