उत्तराखंड
उत्तराखंड : सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कल तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी…
देहरादून : उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिन और अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ में दिख रही है। मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक कई जिलों में बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आज राज्य में कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। राज्य के टिहरी देहरादून, पौड़ी, चम्पावत नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कल यानी 14 जुलाई को चम्पवात, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुल मिलाकर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में 17 जुलाई तक भारी बारिश के क्रम जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर नदी तटों से दूर रहने, बारिश के दौरान यात्रा न करने, भूस्खलन चट्टान खिसकने, निचले इलाकों में जलभराव के लिए लोगों के सतर्क किया है।
बता दें कि उत्तराखंड में जगह-जगह मूसलाधार बारिश के कारण हालात काफी खराब हैं। हरिद्वार में तो बाढ़ जैसे हालात है। रुड़की में सोनालीनदी का तटबंध टूटने के कारण काफी पानी ग्रामीण क्षेत्रों में भी भर गया है। जिसकी वजह से लोग बाढ़ में घिर गए हैं। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान लगातार अभियान चलाकर फंसे हुए लोगों को निकाल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
