उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 31 और कोरोना पॉजिटिव, अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 469
UT– उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 69 मामले सामने आए हैं। अभी-अभी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 31 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 469 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है।
मंगलवार को भी 51 लोगों में कोरोना की पुष्टि राज्य में पाई गई है। वहीं आज भी 69 कोरोना सामने आने से 469 आंकड़ा पहुंच गया है। अब तक कुल 79 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी-अभी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक बार फिर टिहरी गढ़वाल के सबसे ज्यादा 11 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं. इससे पहले दोपहर में भी टिहरी जनपद के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे
जिसके बाद कुल मिलाकर आज टिहरी जनपद के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग महाराष्ट्र से यहाँ लौटे हैं. इसके अलावा 07 उधमसिंह नगर के, 06 अल्मोड़ा के, 03 नैनीताल के, 03 पिथोरागढ़ के, तथा 01 व्यक्ति देहरादून जनपद का है.
आज दोपहर में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में से सबसे ज्यादा 16 लोग टिहरी जनपद के हैं. इनमे से 15 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 दिल्ली से यहाँ लौटे हैं. इसके अलावा 13 कोरोना पॉजिटिव लोग पौड़ी गढ़वाल से हैं.
इनमे से 12 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 नोएडा से गए हैं. इनके अलावा 06 लोग हरिद्वार तथा 03 देहरादून से हैं. ए सभी लोग भी बाहर से यहाँ पहुंचे हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
