उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 31 और कोरोना पॉजिटिव, अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 469
UT– उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 69 मामले सामने आए हैं। अभी-अभी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 31 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 469 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है।
मंगलवार को भी 51 लोगों में कोरोना की पुष्टि राज्य में पाई गई है। वहीं आज भी 69 कोरोना सामने आने से 469 आंकड़ा पहुंच गया है। अब तक कुल 79 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी-अभी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक बार फिर टिहरी गढ़वाल के सबसे ज्यादा 11 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं. इससे पहले दोपहर में भी टिहरी जनपद के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे
जिसके बाद कुल मिलाकर आज टिहरी जनपद के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग महाराष्ट्र से यहाँ लौटे हैं. इसके अलावा 07 उधमसिंह नगर के, 06 अल्मोड़ा के, 03 नैनीताल के, 03 पिथोरागढ़ के, तथा 01 व्यक्ति देहरादून जनपद का है.
आज दोपहर में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में से सबसे ज्यादा 16 लोग टिहरी जनपद के हैं. इनमे से 15 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 दिल्ली से यहाँ लौटे हैं. इसके अलावा 13 कोरोना पॉजिटिव लोग पौड़ी गढ़वाल से हैं.
इनमे से 12 लोग महाराष्ट्र से तथा 01 नोएडा से गए हैं. इनके अलावा 06 लोग हरिद्वार तथा 03 देहरादून से हैं. ए सभी लोग भी बाहर से यहाँ पहुंचे हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
