उत्तराखंड
झटका: जापान से आये उत्तराखंडी प्रवाशिओं पर दोहरा संकट कई के वीसा समाप्त, तो कई की नोकरी संकट में।
अनुराग व्यास dehradun
जापान से आये उत्तराखंडी प्रवाशिओं पर दोहरा संकट कई के वीसा समाप्त ओर कई की नोकरी संकट में।

जहाँ पूरा वर्ल्ड करोंना महामारी से अछूता नही है ।वहीं भारत मे इस समय कॅरोना अपने प्रचंड वेग में आगे बढ़ रहा है।
इसी चिंताजनक तस्वीर को देखते हुए जापान ने भारत से आने वाले लोगों पर अकटुबर तक रोक लगा दी है।
जबकि जापान करोना संकट से अपने आप को काफी सुरक्षित स्थान पर ला दिया है।
जापान में काम करने वाले हजारों की संख्या में उत्तराखंडी नोजवान है जो कि अधिक मात्रा में होटीलेयर
भाई लोग है। ओर कुछ अन्य छेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहें है। आजकल काफी संख्या में उत्तराखंडी प्रवाशी छुट्टी में आये हुए थे
और अब जब जापान ने अकटुबर तक भारत से आने वाले भारतीय नागरिकों पर रोक लगा दी है तो सभी की चिंता बढ़ गई है।
कई की नोकरी चली गई है तो कई लोगों के वीसा समाप्त हो गए है। और अधिकांश लोगों के वीसा जुलाई अगस्त सितंबर में समाप्त हो रहे हैं जिससे इन लोगों मे काफी चिंता बढ़ गई है ।
हर कोई अपने भविष्य को लेकर मुश्किल में है । जापान सरकार भी इस पर कोई उचित व्यवस्था करने में अभी नाकाम है। अभी देखना है जापान सरकार वीसा की तिथि को आगे बढ़ाती है या नही फिलहाल यह प्रश्नचिन्ह सबके दिमाग मे चल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
