उत्तराखंड
Uttarakhand News: CM धामी का दिल्ली दौरा आज, इनसे कर सकते है मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज…
उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। ये हलचल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे को लेकर शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर सीएम धामी रविवार को नई दिल्ली में होंगे। वह रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो रहे हैं।मुख्यमंत्री का यह इस माह दिल्ली का दूसरा दौरा है। इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के दौरे पर गए मुख्यमंत्री धामी रविवार को रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।25 जुलाई को नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सांसदों के साथ बैठक है, जिसमें लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों के संबंध में राज्य के सांसदों के साथ विमर्श होगा। इसमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल होंगे। सीएम के दिल्ली दौरे से एक बार फिर मंत्रीमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई है।
वहीं माना जा रहा है कि सीएम धामी अपने इस दौरे पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।बताया नई दिल्ली के पिछले दौरे में उन्होंने गडकरी से मुलाकात का समय लिया था। लेकिन दिल्ली से बाहर होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
