उत्तराखंड
बीजेपी उत्तराखंड की कोर कमेटी बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रिस्पना पुल स्थित होटल एन. जे. पोर्टिको में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा और प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक रूप देंगे। इसके अलावा बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों सहित आगामी आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई।
बीजेपी ने इस बार भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए तैयारियों पर अभी जोर देने को कहा गया है। उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों को भी गांव गांव जाने और जनता के बीच रहने को कहा गया है। इसका मकसद भी केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को घर घर पहु़ंचाना है। बीजेपी अटल चौपाल के जरिये सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएगी। इसके लिए संगठन और सरकार में शामिल सभी नेताओं की ड्यूटी लगेगी।
कोर ग्रुप की बैठक में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत के साथ मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी मौजूद रहे।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के प्रवास पर रविवार को देहरादून में हैं। आज प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हिस्सा लेने के बाद वे कल 31 जुलाई को सभी मोर्चों और विभागों के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी की बैठक लेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद संतोष का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें