उत्तराखंड
पौड़ी की गहरी खाई में जा गिरी कार, एक ही गांव के चार लोगों की मौत से छाया मातम
पौड़ी के थाना सतपुली इलाके में मंगलवार देर रात एक कार गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल के चार लोग गुमखाल बाजार से अपने घर देवडाली गांव जा रहे थे।
गुमखाल में रास्ता बेहद खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं एसडीआरएफ की टीम सतपुली और श्रीनगर से घटनास्थल पहुंची। मौके पर तीन शव बरामद हुए बाद में चौथे व्यक्ति का शव भी खाई में गिरा मिला। दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक पूर्व प्रधान के अलावा बाप-बेटे शामिल हैं। एक साथ चार मौतों से इलाके में मातम का माहौल है। कार में देवडाली गांव के पूर्व प्रधान चंद्र मोहन सिंह (62) दिनेश बिष्ट (63) उनका पुत्र अतुल बिष्ट (40) और कमल सिंह (45) सभी निवासी गांव देवडाली ब्लॉक जयहरी खाल, पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
