उत्तराखंड
पौड़ी की गहरी खाई में जा गिरी कार, एक ही गांव के चार लोगों की मौत से छाया मातम
पौड़ी के थाना सतपुली इलाके में मंगलवार देर रात एक कार गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल के चार लोग गुमखाल बाजार से अपने घर देवडाली गांव जा रहे थे।
गुमखाल में रास्ता बेहद खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं एसडीआरएफ की टीम सतपुली और श्रीनगर से घटनास्थल पहुंची। मौके पर तीन शव बरामद हुए बाद में चौथे व्यक्ति का शव भी खाई में गिरा मिला। दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक पूर्व प्रधान के अलावा बाप-बेटे शामिल हैं। एक साथ चार मौतों से इलाके में मातम का माहौल है। कार में देवडाली गांव के पूर्व प्रधान चंद्र मोहन सिंह (62) दिनेश बिष्ट (63) उनका पुत्र अतुल बिष्ट (40) और कमल सिंह (45) सभी निवासी गांव देवडाली ब्लॉक जयहरी खाल, पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
