उत्तराखंड
Weather Update: टिहरी, देहरादून सहित इन 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बरते सावधानी…
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहने के आसार जताए है। प्रदेश के छह जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी कही कही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति दौर से अत्यंत तीव्र बरसात होने की संभावना बन रही है जिसको लेकर के इन जनपदों में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अत्यंत भारी वर्षा भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जन से आकाशीय बिजली वर्षा के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने के चलते नदी नाले तूफान पर आ सकते हैं तथा बिजली गिरने की संभावना हो सकती हैं तथा निचले क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की खास जरूरत है। उन्होंने इस दौरान लोगों से राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस फॉलो करने की भी बात कही है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
