उत्तराखंड
नैनीताल बैंक ने प्रबंधन प्रशिक्षु और क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन…
उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने भर्ती अभियान का लक्ष्य पूरा करने को 110 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें से 60 रिक्तियां प्रबंधन प्रशिक्षुओं के पद के लिए और 50 रिक्तियां क्लर्क के लिए हैं।
नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रबंधन प्रशिक्षु (MT) और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए योग्य या बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 अगस्त 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त, 2023 तक हैं। इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ये है योग्यता-
प्रबंधन प्रशिक्षु के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय/स्ट्रीम में स्नातक/ मास्टर डिग्री, कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है जबकि क्लर्क के पदों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय/स्ट्रीम में स्नातक/मास्टर डिग्री, कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 30 जून 2023 के आधार पर की जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
