उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में अभी-अभी 53 नए कोरोना पॉजिटिव, अब आंकड़ा 802..।
Uttarakhand Corona Update:
आज प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से कुल 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक प्रदेश में 102 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।

इसके अलावा तीन लोग बाहरी राज्यों में माइग्रेट कर चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 802 पहुंच गया है।
दोपहर दो बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सर्वाधिक मामले 24 देहरादून जनपद से सामने आए हैं। इसके बाद हरिद्वार जनपद से 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
पौड़ी गढ़वाल में छह लोग संक्रमित पाए गए हं और उत्तरकाशी जनपद से भी छह लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
एक व्यक्ति की रिपोर्ट रुद्रप्रयाग से भी पॉजीटिव आई है और एक व्यक्ति की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजीटिव आना दर्शाया गया है।
इस प्रकार अब तक उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या 802 पहुंच गई है। हालांकि अभी 692 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
इसके अलावा पांच लोगों की विभिन्न बीमारियों के चलते प्रदेश में मौत हो चुकी है। अब तक कुल 22546 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसके अलावा अभी भी 6133 सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
