उत्तराखंड
मॉर्निंग अपडेट: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 21 और 22 अगस्त फिर पड़ेंगे भारी…
Morning Weather Upadate: मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग द्वारा जारी मॉर्निंग अपडेट के अनुसार, प्रदेश में देहरादून समेत सभी हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। सभी जिलों के लिए अगले दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 21 और 22 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है, इन दिनों में चमोली, देहरादून, बागेश्वर नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि गुरूवार को हुई जोरदार बारिश के कारण कोटद्वार शहर में काफी नुकसान हुआ हाईवे दुगड्डा और गुमखाल के बीच भदाली खाल के पास सड़क धंस रही है, जिससे दुर्घटना के आशंका बनी हुई है। कोटद्वार की मालन नदी में गुरुवार को फिर से जलस्तर बढ़ गया।
इस दौरान नदी से निकल रहा एक ट्रक फंस गया। नदी पार कर रहे कई लोग भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। देहरादून में देर रात हुई बारिश से कालूवाला में घरों में पानी घुस गया, मौके पर SDRF की टीम ने एक बार फिर मोर्चा संभाला। प्रदेश के कई इलाकों में सड़कों का बहुत बुरा हाल है, अत्यधिक बारिश की वजह से सड़कों को खोलने का काम भी बाधित हो रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड भारी बारिश के चलते भूस्खलन और मलबा आने से अभी भी 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य निरंतर रूप से जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें