उत्तराखंड
NIA में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, कितनी मिलेगी सेलरी…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में 97 पदों पर भर्तियां निकली हैं। अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए और उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) में भाग लेना शामिल है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डिस्क्रेप्टिव परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा। एनआईए में पुलिस उपाधीक्षक के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 10वें पे मैट्रिक्स के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। यानि कि इस हिसाब से चयनित अभ्यर्थियों को 56,000 रुपये से 1,77,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
10 सितंबर है आवेदन आखिरी तारीख-
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nia.gov.in/ पर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें