टिहरी गढ़वाल
खबर का असर: अपनी कार्यप्रणाली के बैकफुट पर घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग…
उत्तराखंड टुडे की खबर का असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग अपनी ही कार्यप्रणाली पर बैकफुट पर आ गया है। दरअसल एक निविदा मे हुये झोल को जब हमारे द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया तो उसके बाद हरकत मे आये विभाग ने निविदा को ही कैंसल कर दिया। अब विभाग द्वारा शुद्धिपत्र में समय सीमा आगे बढ़ा दी गई है।
पहली खबर—
धामी सरकार जहां एक ओर जीरो टोलरेंस के दावें कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर सख्त रुख अपना रही है। वहीं टिहरी घनसाली में अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने सिविल कार्यों के लिए निविदा निकाली लेकिन इस निविदा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट यानि 21 अगस्त है, जबकि इसकी विज्ञप्ति अखबार में 20 अगस्त को छपी है। ऐसे में सवाल ये है कि दूर क्षेत्र से आवेदन करने वाले ठेकेदार इस निविदा में कैसे भाग ले पाएंगे।
बता दें कि अखबार में 20 अगस्त को निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसमें लिखा है कि ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा राज्यपाल की स्वीकृति से कई कार्यों की मोहर बंद निविदायें विभाग ने निकाली है। इस निविदा के लिए विभाग में (सिविल) कार्य हेतु पंजीकृत ठेकेदार से दिनांक 22.08.2023 को दोपहर 2:00 बजे तक उपखंड कार्यालय घनसाली में आमंत्रित की गई है। जो कि उसी दिन सांय 3ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपठेकेदारों उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा दिनांक 21.08.2023 को सायं 4:00 बजे तक निर्धारित मूल्य जमा कर उपखंड कार्यालय घनसाली से प्राप्त की जा सकती है। इसमें बैक डेट डली हुई है। जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे है।
ये निविदा विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत रा०प्र०वि० कोठार में दैविय आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार के पुर्ननिर्माण कार्य, विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत ग्राम थार्ती के बैण्ड नामे पर क्षतिग्रस्त पुलिया का पुर्ननिर्माण करने और विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत बांजी गाड के सजवाडी में क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का पुर्ननिर्माण कार्य करने के लिए निकाली गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें