उत्तराखंड
गुड न्यूज: एक दिन में ही 120 कोरोना मरीज डिस्चार्ज।
UT- प्रदेश में सोमवार को एक दिन में ही 120 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को निकल गए हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज नैनीताल जिले से हैं। सोमवार को नैनीताल जिले से 86 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को लौट चुके हैं।
इसके साथ-साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 222 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 120 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना मरीज डिस्चार्ज जिले वाइज संख्या
नैनीताल 86 पौड़ी 1 उत्तरकाशी 6 बागेश्वर 5 चंपावत 7 यूएसनगर 12 देहरादून 3
राज्य में सोमवार को 120 मरीज डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार को एक साथ में 120 मरीज को ठीक होना रिकवरी रेट में भी सुधार आया है, सोमवार को मरीजों के ठीक होने दर पढ़कर 21% से अधिक हो गया है। जबकि रविवार को भी कोरोना मरीज के ठीक होने की दर 12% रही है।
सोमवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 958 पहुंच गया है।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अनुसार और अनेक न्यूज़ चैनल समाचार पत्र के अनुसार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1030 से ऊपर बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 52 नए मरीज मिले।
चंपावत 21 हरिद्वार 8 पिथौरागढ़ 6 बागेश्वर 5 नैनीताल 3 देहरादून 9 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 958 पहुंच गई है।
अपर सचिव पंत ने बताया कि सोमवार को लैब से कुल 753 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 52 पॉजिटिव जबकि 730 सैंपल नेगेटिव आए हैं।
इधर राज्य में कोरोना मरीजों के साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें