उत्तराखंड
देखिए वीडियो-जिम में मचा हड़कंप, मौके पर डीएम दीपक रावत..
उत्तराखंड–हरिद्वार के दबंग डीएम दीपक रावत अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकना हो या फिर बिजली चोरों को पकड़ना….डीएम दीपक रावत के छापेमारी अभियान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अपनी इस दबंग छवि के चलते वो युवाओं के रोल मॉडल बन गए हैं। हाल ही में डीएम दीपक रावत ने हरिद्वार के एक जिम में छापा मारा। छापेमारी के दौरान जिम में जो कुछ मिला, उसे देख डीएम और उनकी टीम के होश उड़ गए। इस हाई प्रोफाइल जिम में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। यही नहीं जिम में शराब की बोतलें भी रखी हुई थीं, ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि भला जिम में शराब की बोतलों का क्या काम…बताया जा रहा है कि युवाओं को बॉडी बनाने के लिए जिम में कई तरह की दवाएं दी जाती थीं। इन दवाओं के कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनके बारे में जिम आने वाले लोगों को नहीं बताया जाता था।
धर्मनगरी में जिम की आड़ में जिम मालिक कई तरह के गलत धंधों में लिप्त हैं। इस बारे में डीएम दीपक रावत को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत मिलने के बाद उन्होंने एक जिम में छापेमारी की कार्रवाई की, इस दौरान जिम में मिली दवाईयां और शराब की बोतलें देख डीएम और उनकी टीम के सदस्य चौंक गए। आनन-फानन में दवाओं और बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। बता दें कि हरिद्वार समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं को अट्रेक्टिव बॉडी बनाने के नाम पर फांसा जा रहा है। जिम में युवाओं को कसरत कराने के अलावा प्रतिबंधित दवाएं भी दी जाती हैं, जिसके भविष्य में घातक परिणाम सामने आते हैं।डीएम दीपक रावत ने ऐसे जिम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। उनकी ये पहल निश्चय ही सराहनीय है, इससे कई युवाओं की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। आप भी देखिए डीएम दीपक रावत के दबंग अंदाज वाला ये वीडियो..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login