देश
नेपाल ने भारत के सामने रखा 231 रनों का लक्ष्य, आशिफ ने लगाया अर्धशतक…
नेपाल और भारत के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने भारत के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नेपाल की टीम ने टीम इंडिया के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा है। नेपाल ने 48.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 230 रन बनाये। टीम की तरह से सलामी बल्लेबाज आशिफ ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया।
उन्होंने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई, उन्होंने 97 गेंद पर 58 रन बनाए। इसके अलावा नेपाल के सोमपाल कामी ने 48 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत नेपाल सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। टीम इण्डिया की तरफ से स्पिनर रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा मो० सिराज ने भी महत्वपूर्ण तीन विकेट अपने नाम किये उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन लुटाए। शार्दुल को चार ओवर में 26 रन पड़े।
श्रेयस-कोहली और ईशान ने छोड़ा कैच बने MEMES-
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में श्रेयस अय्यर ने आसान कैच छोड़ा था। इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने कवर पॉइंट में आसान कैच ड्रॉप किया। इसके बाद पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने भुर्तेल का आसान कैच छोड़ दिया। भारतीय टीम के ऐसे आसान कैच छोड़ना फेन्स को पसंद नहीं आया। फेन्स सोशल मीडिया पर जमकर खिलाडियों में मिम्स बना डाले। नेपाल के खिलाफ के टीम इस प्रदर्शन से लग रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारी पूरी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
