उत्तराखंड
इंडिया पोस्ट GDS 30041 भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें परिणाम…
इंडिया पोस्ट ने जुलाई, 2023 में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) ऑनलाइन भर्ती के लिए दूसरे भर्ती अभियान के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फाइल रूप में जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम सहित अन्य डिटेल्स दी गई है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त हुई थी। इस भर्ती अभियान के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर तैयार किया गया है।
रिजल्ट जारी करने के साथ इंडिया पोस्ट की तरफ से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के दो सेट के साथ सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा। अगर चयनित अभ्यर्थी संबंधित डेट तक रिपोर्ट नहीं करेंगे तो उनका चयन कैंसिल माना जाएगा। फाइनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न जिलों में की जाएगी।
आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट की तरफ से समय-समय पर जीडीएस सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली जाती है। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा सकता है। इन परीक्षा परीक्षाओं के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। बता दें कि इंडिया पोस्ट भारत का सबसे बड़ा कोरियर सर्विस है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023 का रिजल्ट पाने के लिए India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। अपना राज्य चुनें, इसके बाद रिजल्ट लिंक ओपन करें। आवश्यक विवरण यानी अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें। आपका India Post GDS Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें