उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, इस विभाग के सभी अटैचमेंट किए समाप्त, दिए ये निर्देश…

उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यहां शासन ने पंचायतीराज विभाग में सभी फील्ड कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही निदेशक ने तीन दिन के अंदर नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायतीराज विभाग में पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों या कार्यालयों में अटैच कार्मिकों पर शासन ने सख्ती दिखाई है। बताया जा रहा है कि विभाग का कार्यभार संभालने के बाद निदेशक निधि यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अटैचमेंट समाप्त कर दिया है। निदेशक ने ऐसे सभी कार्मिकों को सोमवार तक मूल जगह पर ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए हैं जो अटैच है। ऐसा नहीं होने पर सितंबर माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि निदेशालय में एक कमेटी भी गठित की गई है। जो गंभीर बीमारी या अन्य वास्तविक कारणों से अटैच कार्मिकों के मामले पर विचार करेगी।
रिपोर्टस की माने तो विभाग में विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में लंबे समय से सुविधा जनक स्थानों पर अटैच हैं, कुछ का जिला कैडर होने के बावजूद वो पहाड़ से उतरकर मैदान में जमे हुए हैं। जिस कारण पहाड़ी जिलों में ना सिर्फ फील्ड का काम प्रभावित हो रहा है, बल्कि कार्यालयों में भी कामकाज के लिए पर्याप्त कार्यबल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब अटैचमेंट समाप्त होने से काम भली प्रकार होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
