उत्तराखंड
उत्तराखंड में डेंगू के मरीज 1900 के पार, पौड़ी के हालात खराब, नैनीताल देहरादून में हुई बैठक…
उत्तराखंड में डेंगू तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1900 के पार कर चुकी है। गुरूवार को डेंगू के 98 नए मामले आए। हरिद्वार और देहरादून डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं वहीं पौड़ी गढ़वाल के हालात खराब होते दिख रहे हैं यहां 45 नए मामले आने के बाद लग रहा है कि जिले में डेंगू के मरीजों में अभी भी भारी इजाफा हो सकता है। देहरादून में 15 नए मरीज मिले हैं। नैनीताल जनपद में 18 नए मामले मिले हैं।
डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गुरूवार को देहरादून नगर निगम बोर्ड बैठक सभागार में डेंगू से निपटने एवं प्रभावी नियंत्रण विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु वार्डवार नामित किये गए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
बता दें कि देहरादून में डेंगू की रोकथाम एवं जनसामान्य में जागरुकता हेतु वार्डवार अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने निर्देश दिए कि डेंगू नियंत्रण महाअभियान के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटर, कम्युनिटी हैल्थ आफिसर, नगर निगम, सैनट्री, सुपरवाईजर, डेंगू वॉलिटियर द्वारा अपने निर्धारित क्षेत्रों में प्रतिदिन न्यूनतम 50 घरों में ड्रेगू निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उधर नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर में डेंगू के मद्देनजर विशेष सर्विलांस अभियान व सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनोज काण्डपाल को निर्देश दिये कि डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर काम्बिंग कर प्रत्येक घरों के साथ ही निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कामर्शियल स्थानों, चिकित्सालयों, स्टेशनों, रैस्टोरेंट, पीजी आदि में साफ सफाई के साथ ही जिन संवदेनशील स्थानों पर पानी जमा होने से लार्वा उत्पन्न होता है उसे नष्ट करें तथा लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्यों को समझे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें