देश
Aisan Games: भारत ने जीता छठा गोल्ड, मेडल टैली में पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत…
एशियन गेम्स में पांचवें दिन भारत ने दमदार आगाज किया है। वुशु में रोशिबिना देवी ने वुशु में सिल्वर मेडल दिलाया। रोशिबिना देवी वुशु सांडा का फाइनल मुकाबला हार गई हैं। चीन की वू ने फाइनल मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया। ऐसे में भारत को सिल्वर मेडल मिला। 2018 एशियन गेम्स में रोशिबिना देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इसके बाद शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्ट टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मिला। यह मेडल भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मिला है। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने भारत को यह गोल्ड दिलाया है। भारत की तिकड़ी ने 1734 पॉइंट स्कोर किए। 1733 पॉइंट के साथ चीन को सिल्वर मेडल मिला। एशियन गेम्स 2023 में अभी तक भारत के नाम 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 कांस्य पदों के साथ कुल 24 मेडल हो गए हैं। भारत मेडल टैली में अब सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के सात ही सरबजोत और अर्जुन ने फाइनल में भी जगह बना ली है। 580 पॉइंट स्कोर कर सरबजोत 5वें और 578 पॉइंट के साथ अर्जुन 8वें स्थान पर रहे। शिवा ने 576 पॉइंट बनाए और 14वें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा।
बैडमिंटन महिला टीम इवेंट के राउंड ऑफ 16 मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया। सिंधु और अश्मिता की आसान जीत के बाद, अनुपमा उपाध्याय ने अपना एकल मैच 21-0, 21-2 से जीता। मंगोलिया के खिलाफ महिला बैडमिंटन के पहले सिंगल्स मैच में भारत को आसान जीत मिली है। सिंधु ने शुरुआती गेम आसानी से 21-2 से जीत लिया। भारतीय शटलर ने पहला मुकाबला 21-2, 21-3 से समाप्त किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel








