देश
12वें दिन गोल्ड से खुला खाता, कंपाउंड आर्चरी में बेटियों ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल…
भारतीय महिला टीम कंपाउंड आर्चरी ने भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल कर दिया है। इसके साथ ही भारत के खाते में 19 वां गोल्ड आ गया है । ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने फाइनल में चाईनीज ताईपी बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत को फाइनल में 230-229 से जीत मिली।
आज स्क्वैश में भारत के पास दो गोल्ड जीतने का मौका है। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की टक्कर मलेशिया की जोड़ी से होगी। इसके साथ ही पुरुष सिंगल के फाइनल में सौरव घोषाल गोल्ड के लिए उतरेंगे।
महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टर फाइनल में भारत की अंतिम पंघाल को हार मिली। जापान की अकारी फुजिनामी के खिलाफ अंतिम 6-0 से हार गईं। हालांकि उनके पास अभी रेपचेज से जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं। भारत की सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से 16-21, 12-21 से हार गईं।
एशियन गेम्स में महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला भी आज खेला जाएगा। भारतीय टीम के सामने मेजबान चीन की चुनौती होगी। पुरुष टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब महिला टीम की नजरें भी गोल्ड मेडल मैच पर हैं।
एशियन गेम्स की मेडल टैली में भारत 19 गोल्ड के साथ चौथे नंबर पर है। अबकी बार 100 पार के नारे के साथ भारतीय दल चीन पहुंचा है। खिलाड़ी अभी तक 82 मेडल अपने नाम कर चुके हैं। 100 का जादूई आंकड़ा छूने के लिए 18 और मेडल चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें