टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उनके खून में प्लेटलेट की कमी हो गई थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी गिल के खेलने की संभावना बेहद कम है।
विश्व कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से ठीक पहले गिल की तबीयत खराब हुई। वह डेंगू से संक्रमित हुए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। अब मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उनके खून में प्लेटलेट की कमी हो गई थी। वर्तमान में वह चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के डॉक्टर रिजवान खान, जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, युवा सलामी बल्लेबाज की देखभाल भी कर रहे हैं। इस तरह ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। गिल की अनुपस्थिति रविवार को महसूस की गई, जब उनकी जगह खेलने उतरे ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। गिल का रिकॉर्ड अहमदाबाद में दमदार है जहां भारत पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को भिड़ने वाला है।