उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी.. आज 93 नए कोरोना संक्रमित, अब आंकड़ा पहुंचा 1655
Corona Update:
प्रदेश में आज 93 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1655 पहुंच गया है, जबकि इनमें से 866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 18 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इससे पहले दोपहर की रिपोर्ट में भी 75 कोरोना मरीज मिले थे।
2 बजे के बाद सामने आए मरीजों में 13 मरीज देहरादून से है 1 मरीज हरिद्वार जिले से, 3 मरीज टिहरी जिले से और उत्तरकाशी से 1 मरीज सामने आया है।
इसके अलावा आज 2 बजे के बाद कुल मिलाकर 49 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से 21 लोग देहरादून, 21 लोग हरिद्वार ,1 टिहरी और 6 लोग पिथौरागढ़ के हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1655 मामले..
अल्मोड़ा 74
बागेश्वर 40
चमोली 37
चंपावत 48
देहरादून 432
हरिद्वार 170
नैनीताल 334
पौड़ी 53
पिथौरागढ़ 51
रुद्रप्रयाग 35
टिहरी 256
उधमसिंहनगर 99
उत्तरकाशी 26
प्रदेश में अब 4654 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक कुल 34604 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 1655 मरीजों में से 886 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस प्रकार वर्तमान में 769 एक्टिव मामले हैं। उत्तराखंड में अब तक विभिन्न बीमारियों से सोलह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग माइग्रेट होकर अन्य राज्यों में चले गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें