उत्तराखंड
चुनावी हलचल : मेरी आवाज सुनो – विजय बहुगुणा
विजय बहुगुणाः *मेरी आवाज सुनो*
शम्भू शरण रतूड़ी  पिछले दिनों जहां *गड़प्प-सड़प्प* बरफवारी से उत्तराखंड का पारा काफी गिर चुका था वहीं राजनीतिक हलचल से सियासी पारे से कइयों के पसीने छूट रहे हैं ।
दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस के विद्रोही और भाजपा में समायत *विजय बहुगुणा* ने देहरादून में रात्रि भोज का आयोजन किया ! सभी नये पुराने मित्रों सहित सुबे के मुख्यमंत्री भी बहुगुणा की *जाफद* में सम्मिलित हुये । शायद यह अहसास दिलाने कि – *भैजी ! आप भाजपा के शीर्ष नेताओं में हैं* ! यह अलग बात है कि जब से विजय बहुगुणा भाजपा में आये तब से उन्हें *घास* भी नहीं डाला गया । और इसी बात से वे अपने को असहज महसूस कर रहे थे अथवा नाराज थे। इसी असहजता में 2019 का चुनाव भी आ ही गया । तब शायद चतुर भाजपाइयों को थोड़ा अंदेशा हुआ कि *हिमालय के वरद् पुत्र का यह सुपुत्र* ऐन मौके पर कुछ गड़बड़ न कर दे ।
तब शायद मुख्यमंत्री ने भोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी कि- बहुगुणाजी कहीं *अनुपस्थिति को* अन्यथा न समझे । पर महारानी साहिबा अर्थात टिहरी संसदीय क्षेत्र की वर्तमान सांसद *राज्यलक्ष्मी शाह* इस भोज में सम्मिलित नहीं हुयी ।
इस भोज के तुरंत बाद एक खबर लीक हुई कि *विजय बहुगुणा टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं* ! और उन्होंने यह मंशा अपने सिपाह सलाकारों के हवाले आला कमान तक पहुंचा भी दी । क्योंकि बहुगुणा को मालूम है कि अब राज्य की राजनीतिक में ज्यादा जगह तो बची नहीं है तो क्यों न केन्द्र की राजनीतिक में हाथ आजमाया जाय । और अपने मन में ताना-बाना बुन रहें है कि- पितरों की कृपा से केन्द्र में मोदी की सरकार बन गयी तो मंत्री पद मिलने की पूरी संभावना है । इस पर महारानी का तिलमिलाना भी वाजिब था उन्होंने भी इसकी शिकायत आला कमान से कर दी कि- *यह मूंग मसूर की दाल कहां से और कैसे टिकट की दावेदारी कर रहा है* ? अब देखना यह है कि भाजपा से किसे टिकट मिलता है ?
वहीं कांग्रेस से टिहरी संसदीय क्षेत्र से कई चेहरे उछलकूद कर रहें हैं ! पहला नाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष *किशोर उपाध्याय* का है । दूसरी दावेदारी घनशाली के पूर्व विधायक *बलबीरसिंह नेगी* की है इनके अलावा पूर्व विधायक *शूरबीर सिंह सजवाण* भी दौड़ में शामिल हैं ।
बहराल जो भी हो सियासी पारा गर्म है ! बस तेल देखो तेल की धार देखो ! आगे पढिये..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									








 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel






You must be logged in to post a comment Login