उत्तराखंड
ऋषिकेश के रिलायंस पेट्रोल पंप में पानी, लोगों में आग पेट्रोल में पानी की शिकायत पर भड़के स्थानीय लोग, पंप पर कार्रवाई करने की मांग
ऋषिकेश। अमित रतूड़ी। ऋषिनगरी के रिलायंस पेट्रोल पंप में पानी मिलने की शिकायत पर लोग आग बबूले हो गए। स्थानीय लोगो नें पंप पर जमकर हंगामा भी काटा। मामले में पूर्ति अधिकारी को शिकायत कर दी गई है।
पीड़ित का कहना है कि पंप स्वामी को शिकायत किए जाने पर कंपनी का क्वालटी मैनेजर मौके पर नहीं पहुंचा। अंदेशा है कि पंप स्वामी जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। बहरहाल मामले में पूर्ति अधिकारी को शिकायत किए जाने की बात की जा रही है।
दरअसल ढालवाला निवासी दिनेश अपनी कार को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा जहां उसने कार में पेट्रोल डलवाया। बताया जा रहा है कि कुछ ही दूरी पर उसकी कार बंद पड़ गई।
मैकेनिक को दिखाए जाने पर कार के टैंक से भारी मात्रा में पानी निकल आया। फिर क्या था स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधियों ने पंप में जाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और तत्काल रिलायंस कंपनी के क्वालटी मैनेजर को बुलाने की मांग करने लगे।
आरोप है कि पंप स्वामी मैनेजर को बुलाने की बात को लेकर बहानेबाजी करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग और आग बबूले हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायत कर दी है।
उधर, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल का कहना है कि कोराना महामारी के चलते लोगों को आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में दुकानदार जनता के साथ कालाबाजारी करते हैं तो यह अपराधिक षड़यंत्र के तहत आएगा और ऐसों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी
मौखिक शिकायत पर विभाग की टीम ने मौके पर जांच की। जिसमें पंप में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने पर कंपनी के जांच अधिकारियों से मामले की जांच करवाई जाएगी।
मुकेश पाल, पूर्ति अधिकारी, टिहरी गढ़वाल
इनकी भी सुनिए,,
मामले की जानकारी मिलते ही पूर्ति निरीक्षक और पुलिस टीम के समक्ष पेट्रोल टैंक और मशीनों की जांच करवाई गई है। उपभोक्ता को इसकी शिकायत कांपनी के कस्टमर केयर पर करने को कह दिया गया है। संभव है कि किसी ने कार के टैंक पर पूर्व से ही पानी डाल दिया होगा। बहरहाल मामले में कंपनी शिकायतकर्ता का पूरा सहयोग करेगी।
हितेश बंसल, रिलायंस पेट्रोल पंप स्वामी, ऋषिकेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें