देश
IND vs BAN: पुणे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बेटिंग, जानिए किसका पलड़ा है भारी…
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और बंग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। गजब के फॉर्म में चल रही टीम इंडिया हर हाल में जीत का चौका लगाकर सेमफाइनल का टिकट कटाने के और भी करीब पहुंचना चाहेगी। एमसीए की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफीद रहती है।
यहां खेले गए सात वनडे में से पांच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 300 प्लस का टोटल ख़ड़ा किया है, इसलिए बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम की कप्तान नजमुल हसन शांतो कर रहे हैं। क्योंकि शाकिब अल हसन पूरी तरह फिट नहीं है। नजमुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड दमदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे में 67.25 के औसत से रन बनाए हैं। इसमें चार शतक भी शामिल हैं। विश्व कप में रोहित भी पिछले दो मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं। 2015 और 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर गजब कहर बरपाया था।
1988 में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने 2004 तक शुरुआती 12 मैचों में जीत हासिल की। 2004 में बांग्लादेश ने पहली बार भारत पर जीत हासिल की। लेकिन दोनों देशों के बीच असली प्रतिद्वंदता की शुरुआत 2007 में हुए, जब बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में भारत को हरा दिया। 2000 में बांग्लादेश प्लेइंग देश का दर्जा मिला था। इसे दिलाने में बीसीसीआई की अहम भूमिका था। बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं भारत ने 31 जीते हैं बांग्लादेश ने 08 जीते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें