उत्तराखंड
Election Update: बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड के इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जारी की लिस्ट…
भारतीय जनता पार्टी से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होने वाली है, जिसके लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है । जिसमें पीएम मोदी सहित उत्तराखंड से वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल है। सतपाल महाराज जल्द छत्तीसगढ़ में हुंकार भरते नजर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता प्रचार करेंगे। इन स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखंड से केवल एक ही नाम वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के लाखों फॉलोअर्स हैं। जिसे देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने महाराज को स्टार प्रचारक बनाया है।
वहीं इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा स्थानीय नेताओं में पूर्व सीएम रमन सिंह, अरुण साव, सरोज पांडेय और लता उसेंडी का नाम शामिल है। पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके अलावा दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
