उत्तराखंड
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, फिर अस्पताल में भर्ती
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कमर में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रावत के जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि काशीपुर से देहरादून आते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को कमर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रावत का चेकअप किया जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार करीब आधी रात में हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार सड़क के बीच लगे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रावत अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर जा रहे थे कि तभी बाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह डिवाइडर से टकरा गयी। उसके बाद उन्हें काशीपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका चेकअप करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई।
रावत ने इस संबंध में कहा था कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें हल्के-फुल्के झटके लगे थे, जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर चेकअप करवाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सबकुछ ठीक बताया है और उन्हें छुट्टी दे दी गई। रावत ने कहा था कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है और वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…


									
									
									
									
									








Subscribe Our channel


