उत्तराखंड
Uttarakhand News: यहां पटाखे बेचने पर लगी पाबंदी, जिला प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश..
हल्द्वानी शहर से पहाड़ से लेकर मैदान तक पटाखों का कारोबार होता है। हल्द्वानी में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है। लेकिन ऐसे में जिला प्रशासन ने हल्द्वानी पटाखे बेचने वालों को सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइसेंस और आबादी वाले क्षेत्र में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा पटाखे को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। हल्द्वानी बाजार के भीतर इस बार पटाखा बाजार नहीं लगेगा पुलिस और प्रशासन ने यह तय किया है. साथ ही आतिशबाजी के लिए प्रशासन और अग्नि शासन विभाग मिलकर एक साथ तय करेंगे। साथ ही आतिशबाजी केवल दीपावली से 3 दिन पूर्व बेचने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पटाखे के जो भी भंडारण है वह शहर से बाहर होंगे इसके अलावा उनके पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र और लाइसेंस होना जरूरी है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा है कि जिला अधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी शहर और उसके आसपास सभी पटाखा बेचने वाले होलसेलर दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें पटाखा हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे।
जिनकी दुकान पटाखे से खाली कर दी गई है. वही अब दीपावली से 3 दिन पूर्व प्रशासन तय करेगी आतिशबाजी का बाजार कहां लगेगा और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों की NOC के बाद ही पटाखे बेचने की परमिशन दी जाएगी।
बता दे की हल्द्वानी शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है इसी कारण आज के दृष्टि से शहर अति संवेदनशील है। वही पूर्व में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी है ऐसे में जिला प्रशासन इस बार पटाखों का कारवार करने वाले शिक्षक की नियमों का पालन करवा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
