उत्तराखंड
नैनीताल लोकसभा सीट ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन! एक और नेता ने ठोकी दावेदारी…
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। नैनीताल लोकसभा सीट से कई नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी नैनीताल लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी खुलकर पेश की है। उत्तराखंड में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर काबिज होने के लिए हर प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी उसे उभरने का मौका नहीं दे रही है।
2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के के नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। यशपाल आर्य का कहना है कि पार्टी अगर उनपर भरोसा दिखाती है तो वह नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर दिखाएंगे। इसके लिए उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपनी इच्छा बता दी है। आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है।
नैनीताल लोकसभा सीट से कई दावेदार
नैनीताल लोकसभा सीट से कई और नेता भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। किच्छा से विधायक तिलक राज भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं पूर्व सांसद महेंद्र पाल भी अपनी दावेदारी नैनीताल लोकसभा सीट से ठोक रहे हैं। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा भी नैनीताल लोकसभा सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहे हैं।
राज्य बनने के बाद 2004 में केसी बाबा यहां से सांसद चुनकर आए थे। 2009 में फिर से वे यहां से सांसद चुने गए थे, लेकिन 2014 में भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें हरा दिया था। उसके बाद 2019 में अजय भट्ट को यहां से टिकट मिला और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वह सांसद बनकर संसद पहुंचे वे मौजूदा वक्त में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
