उत्तराखंड
देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन, मिली 103 शिकायतें…
देहरादून: जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 103 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण पेंशन, आपसी विवाद, सिंचाई, आर्थिक फा्रड, प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत क्लेम दिलवाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वस्तुस्थिति से अवगत होने तथा शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं का विवरण तथा भविष्य में योजना पर आपदा के दृष्टिगत अन्य प्रभाव का विवरण भी प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकासनगर अन्तर्गत छरबा एवं अन्य स्थान पर ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने साथ ही निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर कब्जा की शिकायतों पर जांच में हीलाहवाली करने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
सुनवाई में प्रिंस चौक से आराघर तक के कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश दिए। न्यू कैन्ट रोड निवासी द्वारा शिकायत की गई की उनके पिता जिनकी वर्ष 1998 में मृत्यु हो गई थी भूमाफियाओं द्वारा जीवित दर्शाकर मृत्यु के कई वर्षों बाद मोहकमपुर आईआईपी के समीप भूमि की रजिस्ट्री करवाकर भूमि विक्रय कर दी जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
इसी प्रकार परशुराम मन्दिर यूनिवर्सिटी आफिस खुड़बुड़ा के समीप पुत्रों द्वारा माता पिता से मारपीट करने तथा घर से बाहर निकाल दिया है, उन्होंने बेटे बहु से मकान छुड़वाने की गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें