उत्तराखंड
Corona warrior: वाह रे सरकार, जो जान जोखिम में डाल रहे उनकी ही कर रही अनदेखी
Corona warrior:
देहरादून। अमित रतूड़ी
ये सरकार की ही तो नाकामी है जो अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल मे मोर्चे पर डटे हैं, लेकिन सरकार इनकी सुध लेने की जहमत तक नही उठा रही।
आलम यह है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अस्पताल की स्टाफ नर्सेज अपने पांच महीने की वेतन को लेकर परेशान हैं,
यह भी पढ़िए-दूल्हा निकला शादीशुदा, पता चलने पर दुल्हन पक्ष के उड़े होश..पढ़िए पूरी खबर
लेकिन सरकारें है कि इनकी सुध नही ले रहा। यह हाल तो तब है जब डबल इंजन की सरकार का विगुल सब जगह फूंका जा रहा है।
दरअसल, लॉक डाउन में निजी संस्थानों ने भी अपने कर्मचारियों को बिना काम पैसा दिया।
यह सब सरकारों के दिशा निर्देश पर हुआ। लेकिन उत्तराखंड आयुर्वेद विवि अस्पताल की करीब 30 से अधिक नर्सेज को पिछले पांच माह से सैलरी नही मिली। जिससे दीपक तले अंधेरा होने की कहावत को इन दिनों सरकार चरितार्थ कर रही है।
यह भी पढ़िए-india vs Nepal: भारत की ही खाई, अब भारत से ही नेपाल कर रहा जुदाई
अब सब्र का बांध जब टूटने लगा तो नर्सेज और नर्सिंग ऑफिसर काम के बाद धरने पर बैठने को मजबूर हैं। कितनी अजीब बात है कि जंहा एक ओर सरकार इस महामारी के काल मे कोरोना वारियर्स के उत्थान की बात और उन्हें पूरा सहयोग करने की बात कह रही है वंही उक्त स्टाफ नर्सेज की उपेक्षा होना डबल इंजन की सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है।
अपने घर परिवार को छोड़ कोरोना पीड़ितों की मदद में लगी इन कोरोना वारियर्स की यह अनदेखी सरकार के घाटे के खाते में जाती हुई दिख रही है।
बहरहाल उक्त नर्सेज का कहना है कि जब जिला प्रशासन उनसे इस आपातकाल में सेवाएं ले रहा है तो उनकी वेतन को लेकर भी प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। लेकिन जल्द से जल्द सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो आंदोलन उग्र होगा।
खाने को भी पैसे नही
नर्सेज बता रही हैं कि उनके पास कमरे का किराया तक देने के पैसे भी नही हैं। इसके अलावा घर पर राशन के लिए भी कौड़ी नही। आलम यह है कि लोग उन्हें उधार भी नही दे रहे हैं। क्योंकि तनख्वाह की हालत से सभी सगे संबंधियों को पता चल चुका है। अब ऐसे हाल में वह जाएँ भी तो कंहा।
Coronavirus: प्रदेश में कोरोना कहर जारी..अभी-अभी 9 नए कोरोना संक्रमित..आज कुल 26 अब आंकड़ा 1845
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें