उत्तराखंड
SHOCKING: सीएयू में भीतरी घात, एजेंडा हुआ लीक, आरोप-प्रत्यारोप शुरू
SHOCKING
देहरादून। अमित रतूड़ी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में इन दिनों भीतरी घात के चलते बवंडर मचा हुआ है। हालत यह है कि संगठन के व्हाटसअप ग्रुप से एपेक्स काउंसिलिंग की बैठक का एजेंडा लीक हो गया तो ग्रुप को ही रिमूव कर दिया गया जिससे एजेंडे को लीक करने के लिए आरोप प्रत्यऱोप का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्रुप में एजेंडा एसोसिएसशन के सचिव माहिम वर्मा ने ही डाला था।

उत्तराखंड से प्रकाशित एक अखबार की खबर के अनुसार दरअसल, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, उपाध्यक्ष संजय रावत और संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बावजूद अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और सचिव ने कई बड़े और अहम फैसले उक्त पदाधिकारी के बिना ही ले लिए। अध्यक्ष और सचिव का कहना था कि पदाधिकारियों की मौजूदगी कोई जरूरी नही है।
जबकि ये तक कह डाला कि एपेक्स काउंसलिंग का एजेंडा लीक होना कोई बड़ी बात नही है, इसमे हो हल्ला मचाने की क्या जरूरत है। भीतरी कलह से नाराज तीनों पदाधिकारी इस बात से खफा थे कि एजेंडा लीक किस की गलती से हुआ।
क्योंकि जब गोपनीयता लीक हो गई हो तो फिर बैठक का कोई औचित्य नही रह जाता। इसी कारण तीनो ने बैठक का निर्णय गलत बताया। उधर, एसोसिएशन के आजीवन सदस्य और पौड़ी सचिव ने तो सचिव वर्मा को ही एजेंडा लीक करने का दोषी ठहराया है।

व्हाटसअप ग्रुप में अभद्रता शब्दों का भी हो रहा था प्रयोग
खबर यह भी है कि ग्रुप में बिना किसी का नाम लेकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा था। यह अभद्र भाषा उनके लिए कही जा रही थी जो एसोसिएशन में अराजकता एवम अनियमितता बरत रहे थे। पदाधिकारियों का यह आरोप भी है कि जिस तरह से बिना सभी पदाधिकारियों की उपस्थितियों के अहम फैसले लिए गए हैं वह एसोसिएशन में मनमानी हावी होने के संकेत दर्शा रहे हैं।
आलम यह है कि गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि गांगुली माहिम वर्मा को लेकर कुछ अहम निर्णय लेंगे। लेकिन बिना सदस्यता के माहिम का संयुक्त सचिव बनने पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। उधर संस्थापक अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट भी सीएयू के भीतरी घात से नाराज दिख रहे हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
