उत्तराखंड
अब प्राणवायु की नही होगी कमी, सूबे के सभी राजकीय अस्पताल होंगे ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस
देहरादून। अमित रतूड़ी
तो अब राजकीय अस्पतालों में रोगियों के लिए प्राणवायु की कमी नहीं आने वाली है। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय अब सूबे के सभी जिला राजकीय चिकित्सालय, उपजिला अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडरों से लैस करने वाली है। इसके लिए सरकार के लिए लाखों रुपये की धनराशि अनुमन्य कर दी गई है।

मिशन निदेशक, एनएचएम युगल किशोर पंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडिया कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाइनेंसियल पैकेज के अंतर्गत 13 जिलों के लिए कुल 578.34 लाख रुपये का बजट अनुमन्य कर दिया गया है।
जिसमे चमोली,गोपेश्वर के लिए 30.29 लाख रुपए, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा 36.89 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा 36.89 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर 94.17 लाख रूपये, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल 34.49 लाख रूपये, जगद्गुरु शंकराचार्य माधवाश्रम राजकीय जिला चिकित्सालय कोटेश्वर रुद्रप्रयाग 76.44 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय बागेश्वर 22.83 लाख रूपये, राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी 53.07 लाख रूपये,
जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी 51.77 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय हरिद्वार 15 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ 30.80 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय चंपावत 41.60 लाख रूपये, बेस चिकित्सालय कोटद्वार 58.73 लाख रूपये और जिला चिकित्सालय पौङी के लिए 32.26 लाख रूपये की राशि अनुमोदित हो गई है। बताया कि यह धनराशि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
